किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नबाज एक्सप्रेस में बढाया 01 द्वितीय शयनयान डिब्बा

डिब्बो में अस्थाई बढ़ोतरी 


 


जयपुर। रेलवे द्वारा उर्स मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नबाज एक्सप्रेस में 01 द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार गाडी संख्या 15715/15716, किशनगंज-अजमेर-किशनगंज गरीब नबाज एक्सप्रेस में किशनगंज से दिनांक 18.02.20 से 06.03.20 तक एवं अजमेर से दिनांक 20.02.20 से 09.03.20 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई हैंइस बढोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यतः कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, दिल्ली एवं अन्य स्टेशनों के द्वितीय शयनयान श्रेणी की 72 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी